आज के इस प्रतियोगी युग में हम जब भी किसी भी परीक्षा की तैयारी में जुटते है तो हम काफी दबाव में होते है क्यूंकि यह हर दिन यह competition बढ़ता ही जाता है । इस चीज से उभरने के लिए हम यह आपके सम्मुख कुछ सुझाव रखने जा रहे है ।उम्मीद करते है आपको इससे फायदा है होगा
१) तथ्यों की जानकारी : आजकी शॉर्टकट की दुनिया में हम जल्द से जल्द सब कुछ जानने के चक्कर में ठोस जानकारी को प्राप्त नहीं करते । इस बात का ध्यान रखें कि हर चीज को समय देना ज़रूरी है । तो आपको पहले बेसिक किताबों को पढ़ना होगा फिर आप शार्टकट जाने ।
२) सतत् प्रयास : जब भी कोई पढ़ना शुरू करता है तब वो जोश से भरा होता है । परन्तु धीरे-धीरे बोरियत का शिकार आसानी से हो जाता है। अपना ध्यान और रुचि को बरकरार रखें , इसके लिए जब भी कभी बोरियत सी लगे एक छोटा सा ब्रेक लें । हो सके तो थोड़ा सा ध्यान लगाए जिससे मन और आंखो को आराम मिलेगा।
३) सही पुस्तकें : असल में ये चुनाव आपका है के आपको कौनसी बुक का सहारा लेना है पर ध्यान दे के को भी पुस्तक के उसमे विषय को सही तरीके से बताया गया है अन्यथा फिर्से एक नई शुरुआत करनी होगी या गलत जानकारी आप ग्रहण कर लेंगे।
४) दिनचर्या : पढ़ना सिर्फ किताबों को पढ़ना है नहीं है अपितु ज्ञान लेना और जीवन में उसे उपयोग करना है जिसके लिए स्वास्थ्य जरूरी है। एक सही टाइम टेबल बना लें जो आप फ़ॉलो कर पाएं । पढ़ाई का इतना ज़्यादा दबाव ना बनाएं की परीक्षा के दिन कुछ भी याद ना रहें।
५) मार्गदर्शन : किताबे और स्वाध्याय के अलावा भी हमें किसी अन्य व्यक्ति या गुरुजन के मार्गदर्शन की अति आवश्यकता होती है ।वहीं हमें बता सकते है कि हम जो कर रहे है सही है या नहीं। सही मार्गदर्शक का होना आवश्यक हैं।
६) इंटरनेट पर हर बात सत्य नहीं होती: जी हां , हम जब इंटरनेट से पड़ते है तो कई बार सही मान लिया करते है । पर कई बार वो गलत भी होती है तो एक बार उस जानकारी को दूसरे सोर्स से सत्यापित करना ना भूलें ।
७) विश्वास : अंततः आपका खुदपे विश्वास ही हर चीज की चाबी है । थकना और हारने में अंतर है । हमारा थक जाना जब कुछ सही ना हो जयाज़ है पर हारना जायज़ नहीं।
धन्यवाद, इस ब्लॉग को bookmark करके रखें तथा कॉमेंट करें।
Comments
Post a Comment