आज के इस प्रतियोगी युग में हम जब भी किसी भी परीक्षा की तैयारी में जुटते है तो हम काफी दबाव में होते है क्यूंकि यह हर दिन यह competition बढ़ता ही जाता है । इस चीज से उभरने के लिए हम यह आपके सम्मुख कुछ सुझाव रखने जा रहे है ।उम्मीद करते है आपको इससे फायदा है होगा १) तथ्यों की जानकारी : आजकी शॉर्टकट की दुनिया में हम जल्द से जल्द सब कुछ जानने के चक्कर में ठोस जानकारी को प्राप्त नहीं करते । इस बात का ध्यान रखें कि हर चीज को समय देना ज़रूरी है । तो आपको पहले बेसिक किताबों को पढ़ना होगा फिर आप शार्टकट जाने । २) सतत् प्रयास : जब भी कोई पढ़ना शुरू करता है तब वो जोश से भरा होता है । परन्तु धीरे-धीरे बोरियत का शिकार आसानी से हो जाता है। अपना ध्यान और रुचि को बरकरार रखें , इसके लिए जब भी कभी बोरियत सी लगे एक छोटा सा ब्रेक लें । हो सके तो थोड़ा सा ध्यान लगाए जिससे मन और आंखो को आराम मिलेगा। ३) सही पुस्तकें : असल में ये चुनाव आपका है के आपको कौनसी बुक का सहारा लेना है पर ध्यान दे के को भी पुस्तक के उसमे विषय को सही तरीके से बताया गया है अन्यथा फिर्से एक नई शुरुआत करनी होगी या गलत जानक...
This blog targets to provide you with study materials for you for Mathematics and other topics as possible for teacher recruitment / competitive exam preparation.