Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2019

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए सुझाव। Tips for preparation of any examination

आज के इस प्रतियोगी युग में हम जब भी किसी भी परीक्षा की तैयारी में जुटते है तो हम काफी दबाव में होते है क्यूंकि यह हर दिन यह competition बढ़ता ही जाता है । इस चीज से उभरने के लिए हम यह आपके सम्मुख कुछ सुझाव रखने जा रहे है ।उम्मीद करते है आपको इससे फायदा है होगा १) तथ्यों की जानकारी : आजकी शॉर्टकट की दुनिया में हम जल्द से जल्द सब कुछ जानने के चक्कर में ठोस जानकारी को प्राप्त नहीं करते । इस बात का ध्यान रखें कि हर चीज को समय देना ज़रूरी है । तो आपको पहले बेसिक किताबों को पढ़ना होगा फिर आप शार्टकट जाने । २) सतत् प्रयास : जब भी कोई पढ़ना शुरू करता है तब वो जोश से भरा होता है । परन्तु धीरे-धीरे बोरियत का शिकार आसानी से हो जाता है। अपना ध्यान और रुचि को बरकरार रखें , इसके लिए जब भी कभी बोरियत सी लगे एक छोटा सा ब्रेक लें  । हो सके तो थोड़ा सा ध्यान लगाए जिससे मन और आंखो को आराम मिलेगा। ३) सही पुस्तकें : असल में ये चुनाव आपका है के आपको कौनसी बुक का सहारा लेना है पर ध्यान दे के को भी पुस्तक के उसमे विषय को सही तरीके से बताया गया है अन्यथा फिर्से एक नई शुरुआत करनी होगी या गलत जानकारी